150 कर्मचारियों को राजस्व सर्वे प्रशिक्षण संस्थान में किया गया प्रशिक्षित, 31 दिसंबर तक चलेगा यह कार्यकम
Tuesday, Dec 10, 2024-05:15 PM (IST)
पटना: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के माननीय मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल के निदेशानुसार विभिन्न जिलों में पदस्थापित राजस्व कर्मचारियों का राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यकम शास्त्रीनगर स्थित राजस्व सर्वे प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित किया गया है। 2 दिसंबर को शुरू हुए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी जिलों में पदस्थापित राजस्व कर्मचारियों को बैचवार प्रशिक्षित किया जाना है। अबतक 3 बैच में कुल मिलाकर 150 राजस्व कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है।
31 दिसंबर तक चलेगा यह प्रशिक्षण कार्यकम
प्रत्येक बैच में कुल 50 राजस्व कर्मी हैं, जिनको दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सर्वे प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य दिव्य राज गणेश ने बताया कि बिहार में तकरीबन साढे चार हजार राजस्व कर्मचारी हैं जिन्हें लगभग 84 बैचों में प्रशिक्षण दिया जाना है। इस कम में प्रत्येक माह में हल्का कर्मचारियों के 8 बैच को बुलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के अगले माह अक्टूबर तक चलने की संभावना है। दिसंबर माह में यह प्रशिक्षण कार्यकम 2 दिसंबर से शुरू हुआ है और यह 31 तारीख तक चलेगा। इस दौरान 8 वैचों के 16 दिनों में कुल 400 राजस्व कर्मचारी प्रशिक्षित किए जाएंगे। राजस्व कर्मियों के प्रशिक्षण के कम में राजस्व विधानों से संबंधित पुस्तकें भी उपलब्ध कराई जा रही हैं ताकि भविष्य में उन्हें अपने दायित्वों के निश्पादन में कोई परेशानी न हो।
राजस्व कर्मचारियों को दिए जाने वाले प्रशिक्षण में मुख्य रूप से बीटी एक्ट, दाखिल-खारिज अधिनियम, जमाबंदी से संबंधित वैधानिक कार्रवाई, दाखिल-खारिज एवं एलपीसी के ऑनलाइन निर्गमन, राजस्व से संबंधित विभिन्न प्रकार की ऑनलाइन सेवाओं के साथ-साथ भू-अर्जन से संबंधित राजस्व कर्मचारियों के दायित्व के बारे में अवगत कराया जा रहा है।