सासाराम में पटरी से उतरे मालगाड़ी के 13 डिब्बे, यात्री रेलगाड़ियों के परिचालन पर कोई असर नहीं

Thursday, Feb 23, 2023-11:33 AM (IST)

 

पटनाः पूर्व मध्य रेलवे के पंडित दीनदयाल उपाध्याय और गया रेलखंड के बीच बुधवार रात सासाराम स्टेशन के निकट मालगाड़ी के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए। पूर्व मध्य रेलवे के अनुसार, बुधवार की रात करीब 10 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन से गया की ओर जा रही मालगाड़ी के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए। दुर्घटना के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है।

PunjabKesari

रेलवे सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना के कारण मुख्य लाइन पर कोई असर नहीं पड़ा है इसलिए इस रेल खंड पर यात्री गाड़ियां सामान्य रूप से चल रही है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया रेलखंड पर सिर्फ मालगाड़ी का परिचालन प्रभावित हुआ है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद रेलवे के वरीय अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच गई है और मालगाड़ी के रूट पर भी परिचालन सामान्य बनाने के लिए प्रयास जारी है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static