Patna News: कनीय अभियंता की बहाली में फर्जी प्रमाण पत्र वाले 12 अभ्यर्थी गिरफ्तार

Sunday, Dec 01, 2024-04:29 AM (IST)

Patna news: बिहार में कनीय अभियंता (सिविल, यांत्रिक एवं विद्युत) पद पर नियुक्ति के लिए दस्तावेज सत्यापन कराने के क्रम में आज फर्जी प्रमाण पत्र के साथ पहुंचे 12 अभ्यर्थियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

बता दें कि बिहार तकनीकी सेवा आयोग के संयुक्त सचिव ने शनिवार को बताया कि उच्चतम न्यायालय के निर्णय के आलोक में विज्ञापन संख्या-01/2019 के तहत कनीय अभियंता (सिविल, यांत्रिक एवं विद्युत) के पद पर नियुक्ति संबंधी मामले में दस्तावेज सत्यापन की तिथि 29 नवंबर से 30 नवंबर 2024 निर्धारित की गई थी। दस्तावेज सत्यापन के लिए अभ्यर्थियों को बिहार तकनीकी सेवा आयोग कार्यालय, पटना में इन तिथियों को उपस्थित होना था। अभ्यर्थियों के विरूद्ध सचिवालय थाना, पटना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए संबंधित अभ्यर्थियों को नियमानुकूल कार्रवाई के निमित्त पुलिस के हवाले कर दिया गया है। कतिपय अभ्यर्थियों द्वारा स्वयं के प्रमाण-पत्रादि फर्जी होने एवं स्वयं का अभ्यर्थित्व वापस लेने संबंधी घोषणा-पत्र / आवेदन समर्पित किया गया है। तदालोक में उन्हें दस्तावेज सत्यापन स्थल से वापस जाने की अनुमति दी गई है।

बिहार तकनीकी सेवा आयोग के उप सचिव ने जिन 12 अभ्यर्थियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है, उनमें नालंदा के नीतीश कुमार, विजय कुमार, वीरेंद्र कुमार और ममता कुमारी शामिल हैं। इसके अलावे पूर्णिया के जुल्फिकार, भागलपुर के अमित कश्यप, नवगछिया की रेशमा कुमारी, समस्तीपुर की रूबी कुमारी, मधेपुरा की पूजा कुमारी और रितु कुमारी, सुपौल के मनजीत कुमार दास और सारण के मनीष कुमार शामिल हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static