CM की समाज सुधार यात्रा में ड्यूटी कर लौटे 11 जवान कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप
1/9/2022 4:32:54 PM

कटिहारः बिहार में कटिहार जिले के बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस कैंप में उस समय हड़कंप मच गया, जब सीएम की समाज सुधार यात्रा से लौटे 11 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए। संक्रमित पाए गए जवानों का सैंपल एंटीजन टेस्ट के बाद RTPCR जांच के लिए भेज दिया गया है।
दरअसल, मुजफ्फरपुर में आयोजित समाज सुधार यात्रा में कटिहार से कुल 80 जवान ड्यूटी के लिए गए थे। जब सभी जवान वापिस लौटे तो उनकी कोरोना जांच करवाई गई। जांच में 11 जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमित पाए जाने के बाद इन 11 जवानों को कैंप के अंदर क्वारंटाइन कर दिया गया है। वहीं बीएमपी के कमांडेंट दिलनवाज अहमद ने बताया कि ड्यूटी से लौटे अन्य जवानों को भी एहतियात बरतने की हिदायत दी गई है।
बता दें कि बिहार से कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। इसी बीच पिछले 24 घंटे कोरोना के 4,526 नए मामले सामने आए हैं। वहीं पटना जिले में सबसे अधिक 1956 पॉजिटिव मिले हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 12311 हो गई है। हालांकि पिछले चौबीस घंटे में 704 संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Assam Flood: पीड़ितों के लिए करण जौहर ने बढ़ाया मदद का हाथ, बाढ़ से जूझ रहे असम के लिए दिया 11 लाख का डोनेशन

ब्लिंकन जी-20 के सम्मेलन में चीन के विदेश मंत्री से मिलेंगे

शिमला: भारी बारिश के बाद एनएच-5 अवरुद्ध, मलबा हटाने का काम जारी: अधिकारी

प्रोड्यूसर से रंगदारी मांगने के मामले में दूसरा आरोपी गिरफ्तार