Corona Update: बिहार में मिले 10920 नए पॉजिटिव तो 13852 ठीक हुए, 72 लोगों ने हारी जिंदगी की जंग

Wednesday, May 12, 2021-09:57 AM (IST)

 

पटनाः बिहार में पिछले 24 घंटे में 10920 नए पॉजिटिव मिले हैं, वहीं उससे अधिक 13852 लोग ठीक होकर घर लौटे हैं, लेकिन 72 लोग जिंदगी की जंग हार गए। स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में 110071 व्यक्ति की कोरोना जांच की गई और इस दौरान 10920 नए पॉजिटिव मिले हैं। वहीं 13852 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। संक्रमण की दर अब घटकर 9.92 प्रतिशत और स्वस्थ होने की दर बढ़कर 82.77 प्रतिशत हो गई है।

राज्य में अभी सक्रिय मरीजों की संख्या 102099 है। विभाग के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 72 संक्रमित की जान गई। राज्य में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या अब बढ़ कर 3357 हो गई है। पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 18 लोगों ने पटना में जान गंवाई है। इसके साथ ही पटना में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 989 हो गई है। वहीं इस अवधि में पटना में ही सर्वाधिक 1702 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना को मात देने के लिए 146493 लोगों का टीकाकरण किया गया। टीके की पहली खुराक लेने वालों की संख्या 83969 है, वहीं दूसरी खुराक पाने वालों की संख्या 62524 है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static