बिहार में मिले 1054 नए कोरोना पॉजिटिव केस, 8 और मरीजों की मौत
Sunday, Oct 25, 2020-09:35 AM (IST)

पटनाः बिहार में कोरोना संक्रमण के 1054 नए मामले की पुष्टि से राज्य में अबतक पॉजिटिव हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 211443 हो गई। वहीं आठ संक्रमित जान गंवा बैठे हैं।
स्वास्थ्य विभग ने शनिवार को 23 अक्टूबर की रिपोर्ट के आधार पर बताया कि पटना जिले में फिर सबसे अधिक 239 पॉजिटिव पाए गए हैं, जिससे जिले में अबतक संक्रमण का शिकार हुए लोगों की संख्या बढ़कर 34295 हो गई है। पटना के बाद गोपालगंज में संक्रमण के 100 से अधिक 149 नए मामले सामने आए हैं। बिहार से बाहर के तीन व्यक्ति का भागलपुर में और एक व्यक्ति का पटना में जांच के लिए सैंपल लिया गया। रिपोर्ट में सभी पॉजिटिव मिल हैं।
वहीं कोरोना की चपेट में आए आठ लोगों की मौत हो गई। इससे राज्य में अबतक संक्रमण के कारण जान गंवा बैठे लोगों की संख्या बढ़कर 1042 हो गई है। पूर्वी चंपारण में सबसे अधिक तीन संक्रमित की मौत हुई है। इसी तरह बेगूसराय, गोपालगंज, मुंगेर, मुजफ्फरपुर और नालंदा में एक-एक व्यक्ति की जान गई है।