पिछले 2 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर 102 एंबुलेंस कर्मी, पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी

Monday, Jul 13, 2020-11:28 AM (IST)

समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर जिले में 102 एंबुलेंसकर्मी पिछले 2 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। साथ ही एंबुलेंस कर्मियों के द्वारा पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, पुलिस द्वारा एंबुलेंस कर्मियों के साथ मारपीट को लेकर एंबुलेंस कर्मी ने सदर अस्पताल परिसर में एंबुलेंस खड़ी कर दी। साथ ही जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय के सामने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
PunjabKesari
वहीं समस्तीपुर के प्रभारी सिविल सर्जन सतीश कुमार सिंह का कहना है कि जब तक दोषी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी तब तक हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि अगर 48 घंटे में कार्रवाई नहीं होती है तो हमारी प्रदेश कमेटी भी 102 एंबुलेंस कर्मियों के साथ हड़ताल पर चली जाएंगी।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static