सारण में गैर बैंकिंग कम्पनी के कर्मचारी से 1 लाख सात हजार की लूट, अपराधी फरार

Wednesday, Dec 23, 2020-05:23 PM (IST)

 

छपराः बिहार में सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने मंगलवार को एक गैर बैंकिंग कम्पनी के कर्मचारी से एक लाख सात हजार रुपए लूट लिए।

पुलिस ने बताया कि गैर बैंकिंग कम्पनी का कर्मचारी अरविन्द कुमार सिंह चकिया गांव से एक लाख सात हजार रुपये की राशि वसूल कर उसे जमा करने के लिए जा रहा था। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने धेनुकी बाजार के समीप एक ईंट भट्ठे के पास उसे हथियार के बल पर रोक लिया और उसके पास से रुपये से भरा थैला लेकर फरार हो गए।

सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ति अरविन्द कुमार सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Diksha kanojia

Related News

static