शादी से लौट रहे घोड़े और घुड़सवार को स्कॉर्पियो ने उड़ाया, 10 फीट उछलते हुए सड़क पर गिरे; दोनों की मौत ।। Begusarai Road Accident
Friday, Nov 28, 2025-02:35 PM (IST)
Begusarai Road Accident: बिहार के बेगूसराय जिले में गुरुवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। शादी समारोह से घोड़े पर सवार होकर लौट रहे 21 वर्षीय युवक को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक और उसका घोड़ा दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
90–100 की स्पीड में स्कॉर्पियो ने मारी सीधी टक्कर
घटना मटिहानी थाना क्षेत्र की है। मृतक की पहचान सिहमा गोसाईं टोला निवासी वशिष्ठ कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो की स्पीड करीब 90 से 100 km/h थी। स्कॉर्पियो की टक्कर लगते ही युवक करीब 10 फीट ऊपर उछल गया और सड़क पर गिरा। घोड़ा भी 5 फीट दूर जा गिरा। घटना इतनी भीषण थी कि घुड़सवार और घोड़े दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार, JCB से हटाया गया घोड़ा
टक्कर के बाद स्कॉर्पियो का चालक वाहन वहीं छोड़कर भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने JCB की मदद से घोड़े को सड़क से हटवाया। मौके पर मौजूद अन्य घुड़सवारों ने डायल-112 पर कॉल कर पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
परिवार ने कहा- रफ्तार ने छीन ली कमाऊ बेटे की जान
मृतक वशिष्ठ के चाचा राजेश कुमार ने बताया कि वशिष्ठ दो भाइयों में बड़ा था और परिवार का मुख्य सहारा था। उन्होंने कहा- वह घोड़े के जरिए ही परिवार का खर्च चलाता था। तेज रफ्तार के कारण उसकी जान चली गई। वहीं वीरपुर थाना और मटिहानी थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की स्कॉर्पियो को कब्जे में ले लिया गया है। ड्राइवर की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

