बेगूसराय में खौफनाक वारदात, युवक की गला रेतकर हत्या; इलाके में मचा हड़कंप
Sunday, Sep 21, 2025-02:30 PM (IST)

Begusarai Crime News: बिहार के बेगूसराय जिले से एक दिल-दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के तेघड़ा थाना क्षेत्र के आधारपुर बांध के पास का है। बताया जा रहा है कि रविवार को मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने आधारपुर बांध के पास एक शव पड़ा हुआ देखा। शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। अभी मृतक की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन लोगों का कहना है कि मृतक युवक मटिहानी थाना क्षेत्र निवासी रामदीरी था। वह ठेकेदारी का काम करता था। फिलहाल, पुलिस हर पहलू पर मामले की जांच कर रही है।