ऑटो वाले ने कर दी सारी हदें पार, बीच सड़क महिला पुलिसकर्मी को जड़ दिया थप्पड़

Monday, Mar 03, 2025-11:03 AM (IST)

पटना: बिहार की राजधानी पटना में कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए एक ऑटो ड्राइवर ने महिला पुलिसकर्मी को थप्पड़ जड़ दिया। विवाद अधिक किराया मांगने को लेकर हुआ था। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी ऑटो चालक को पकड़ लिया, लेकिन अन्य ऑटो चालकों की मदद से वह भागने में सफल रहा। अब पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और फरार ऑटो ड्राइवर की तलाश तेज कर दी है।

सही जगह छोड़ने के बदले मांगे ज्यादा पैसे, नहीं देने पर मारा थप्पड़!

घटना रविवार की है। महिला पुलिसकर्मी निशु को किसी काम से सगुना मोड़ जाना था। उन्होंने एक ऑटो लिया, लेकिन ऑटो ड्राइवर ने उन्हें सगुना मोड़ की जगह दानापुर ऑटो स्टैंड पर ही उतार दिया। जब उन्होंने सही स्थान तक ले जाने के लिए कहा तो ऑटो चालक ने बहस शुरू कर दी और ज्यादा किराए की मांग करने लगा।

महिला पुलिसकर्मी ने अतिरिक्त किराया देने से इनकार कर दिया, जिस पर गुस्साए ऑटो ड्राइवर ने अचानक उनके गाल पर जोरदार थप्पड़ मार दिया। यह देख वहां मौजूद लोग दंग रह गए। गुस्साए स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया, लेकिन अन्य ऑटो चालकों ने मिलकर उसे छुड़ा लिया और वह फरार हो गया।

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

घटना के बाद पीड़ित महिला पुलिसकर्मी ने दानापुर थाने में मामला दर्ज कराया। दानापुर थानाध्यक्ष के मुताबिक, मामले की जांच की जा रही है और आरोपी की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। महिला पुलिसकर्मी पटना के गर्दनीबाग स्थित फिजिकल ट्रेनिंग सेंटर में तैनात हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static