Bihar Panchayat Chunav: पहले चरण में 10 जिलों में मतदान संपन्न, वोटरों में दिखा उत्साह

Friday, Sep 24, 2021-11:40 AM (IST)

 

पटनाः बिहार में पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों में मतदान संपन्न हो गया है। इस दौरान सभी जिलों में शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग हुई। लोकतंत्र के महापर्व को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। 
PunjabKesari

बांका के धोरैया प्रखंड के चन्दाडीह पंचायत के कुसमी प्रोन्नत विद्यालय के बूथ नंबर 138 पर 90 वर्ष से ऊपर के 3 बुजुर्ग मतदाताओं के पहुंचे। उन्हें देखते ही वहां मौजूद कर्मियों ने वरीयता के आधार पर उन्हें पहले वोट डालने का अवसर दिया।
PunjabKesari
वहीं पहले चरण में रोहतास (सासाराम) के दावथ, संझौली, कैमूर (भभुआ) के कुदरागया के बेलागंज, खिजरसराय, नवादा के गोविंदपुर, औरंगाबाद के औरंगाबाद, जहानाबाद के काको, अरवल के सोनभद्र-वंशीपुर-सूर्यपुर, मुंगेर के तारापुर, जमुई के सिकंदरा, बांका के धोरैया में चुनाव हुआ। इसके बाद 26 और 27 सितंबर को मतगणना होगी। 
PunjabKesari
बता दें कि पहले चरण के लिए 1609 मतदान भवनों में 2119 मतदान केन्द्र बनाए गए थे। पहले चरण में 15,328 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया था, जिनमें पुरुष प्रत्याशियों की संख्या 7,235 और महिला प्रत्याशियों की संख्या 8093 थी। इसके अतीिरिक्त 858 पदों पर प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन हो गया था।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static