विजय सिन्हा ने पटना मेट्रो निर्माण हादसे पर जताया दुःख, कहा- मृतकों के परिवार को उचित सहायता देगी सरकार

Tuesday, Oct 29, 2024-01:26 PM (IST)

पटना: पटना मेट्रो निर्माण हादसे पर बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण घटना है इसकी जांच चल रही है, इसकी जानकारी भी प्राप्त हम लोग कर रहे हैं। ये लापरवाही है या मशीनरी गड़बड़ी के कारण हुई है, सावधानी रखे। जो मजदूर मरे हैं उनके परिवार के प्रति संवेदना है उनको उचित सहायता सरकार देगी।

पटना में मेट्रो टनल निर्माण के दौरान हादसा
बता दें कि पटना शहर के पीरबहोर थानांतर्गत मेट्रो निर्माण कार्य के दौरान सोमवार-मंगलवार की मध्य रात्रि को एक क्रेन के ब्रेक फेल होने के कारण हुई दुर्घटना में दो लोगों की मृत्यु हो गई तथा छह अन्य व्यक्ति घायल हो गए। पुलिस उपमहानिरीक्षक सह पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजीव मिश्रा ने मंगलवार को बताया कि मेट्रो में बीती रात एक दुर्घटना में अभी तक की जानकारी के अनुसार दो लोगों की मृत्यु हो गई है और छह अन्य व्यक्ति घायल है जिनका इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, मोटर संचालित एक क्रेन के ब्रेक फेल हो जाने के कारण यह दुर्घटना हुई। तब वहां मजदूर काम कर रहे थे।

एसएसपी ने बताया कि इस संबंध में मेट्रो अपने स्तर पर जांच कर रहा है और पटना जिला प्रशासन की ओर से भी मामले की जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static