कोरोना: बिहार में आज से शुरू 18 से 44 वर्ष की उम्र वालों के लिए वैक्सीनेशन, कतारों में खड़े लोग

Sunday, May 09, 2021-11:02 AM (IST)

पटनाः बिहार में आज से 18 वर्ष से 44 वर्ष की उम्र वाले लोगों की वैक्सीनेशन की प्रकिया शुरू हो गई है। इसी के चलते राजधानी पटना के न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल के बाहर 18 साल और उससे अधिक उम्र के लोग टीकाकरण के लिए कतार में खड़े हैं। वहीं राज्य सरकार ने कोरोना वैक्सीन की 3.5 लाख डोज प्राप्त की है।
PunjabKesari
नीतीश ने स्कूल-कॉलेजों में व्यवस्था करने का दिए निर्देश
वहीं इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए टीकाकरण की स्थिति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि कल से शुरू हो रहे 18 से 44 वर्ष के लोगों के टीकाकरण के लिए पूरी तैयारी रखें और अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केंद्रों के स्थान पर विद्यालयों या महाविद्यालयों में इसकी व्यवस्था करें।
PunjabKesari
नीतीश कुमार ने कहा कि टीकाकरण केन्द्र पर टीका लेने वाले लोग संक्रमित न हों, इसका ख्याल रखें। पत्रकारों के टीकाकरण का उन केन्द्रों पर अलग से प्रबंध रखें।
PunjabKesari
बता दें कि, आपके निकटतम स्वास्थ्य सुविधा (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) में 18-44 वर्ष की आयु वाले लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। टीके लगवाने के लिए पूर्व पंजीकरण और स्लॉट बुकिंग करवानी होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static