तेजस्वी की आभार यात्रा पर उपेंद्र कुशवाहा ने साधा निशाना, कहा- वे जितना यात्रा करेंगे बिहार के लोगों पर भार बनने का काम करेंगे

Tuesday, Sep 03, 2024-11:48 AM (IST)

पटनाः राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की आभार यात्रा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि उनको जितना आभार यात्रा करना है, वह करें। वह जितना यात्रा करेंगे बिहार के लोगों पर भार बनने का काम करेंगे। उनकी पार्टी जहां है, वहां से और पीछे विधानसभा चुनाव में जाएगी।

'आरक्षण को कोई खत्म नहीं कर सकता'
आरक्षण मामले पर तेजस्वी यादव के बयान पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि उनको बोलने दीजिए। उनके बोलने से कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है। आरक्षण को कोई खत्म नहीं कर सकता। केसी त्यागी के जदयू के प्रवक्ता पद से इस्तीफा दिए जाने पर कुशवाहा ने कहा कि हमें जो जानकारी मिली है, उससे यह पता चल रहा है कि वह कुछ परेशानी में थे इसलिए उन्होंने इस्तीफा दिया है। हालांकि वह उनका निजी मामला है।

वहीं, आरक्षण के मुद्दे पर लगातार हो रही बहस पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब कोर्ट ने निर्णय दिया था उसके बाद ही प्रधानमंत्री ने कह दिया था कि कोर्ट के निर्णय पर सरकार कोई संज्ञान नहीं लेगी। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का दिया हुआ फार्मूला है, वही चलेगा ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static