Chirag Paswan: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को मिली  Z कैटेगरी की सिक्योरिटी, सुरक्षा में तैनात रहेंगे कुल 33 गार्ड

Monday, Oct 14, 2024-11:29 AM (IST)

पटनाः केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अब गृह मंत्रालय ने उन्हें जेड कैटेगरी (Z-Category) की सुरक्षा प्रदान की है। पहले उनकी सुरक्षा में एसएसबी (SSB) के कमांडो तैनात थे। वहीं अब सीआरपीएफ के कमांडो उन्हें सुरक्षा देंगे। 

चिराग पासवान की सुरक्षा में कुल 33 सुरक्षागार्ड तैनात रहेंगे। इनके साथ ही 10 आर्म्ड स्टैटिक गार्ड वीआईपी के घर पर रहेंगे। इसके अलावा 6 राउंड द क्लॉक पीएसओ, तीन शिफ्ट में आर्म्ड स्कॉर्ट के 12 कमांडो, वाचर्स शिफ्ट में 2 कमांडो और 3 ट्रेंड ड्राइवर राउंड द क्लॉक मौजूद रहेंगे। 

बता दें कि इस समय चिराग पासवान अपने विदेश दौरे पर फ्रांस में है, जहां वे खाद्य प्रसंस्करण उद्योग से जुड़े प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा कर रहे हैं। दरअसल, दो दिन शुक्रवार की रात दिवंगत रामविलास पासवान की तोड़ी गई थी। अब खबर आ रही है कि इस घटना के बाद उनके बेटे चिराग पासवान की सुरक्षा बढ़ाई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static