महाशिवरात्रि पर पटना में दर्दनाक हादसा: गंगा स्नान के दौरान 6 लोग डूबे, तलाश में जुटी SDRF की टीम

Wednesday, Feb 26, 2025-04:14 PM (IST)

पटना: बिहार में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर गंगा स्नान के दौरान बड़ा हादसा हो गया है। दरअसल गंगा में स्नान करते हुए 6 लोग नदी में डूब गए हैं। इधर घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया।

2 लोग निकाले गए बाहर
मिली जानकारी के अनुसार, पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के कलेक्ट्रेट घाट पर 6 लोग गंगा स्नान करने के लिए गए और डूब गए। घटना की सूचना मिलते ही लापता लोगों को ढूंढने के लिए एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। टीम के द्वारा दो युवकों को बाहर निकाल लिया गया है। फिलहाल टीम चार लापता लोगों की तलाश में जुटी हुई है। लेकिन अब तक उनका कुछ पता नहीं लगा।

तलाश में जुटी SDRF की टीम
वहीं, इस घटना के बाद लापता लोगों के परिजनों में कोहराम मच गया है और उनका रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल एसडीआरएफ की टीम के द्वारा दो युवकों को बाहर निकाल लिया गया है। बाकी डूबे हुए 4 लोगों की तलाश जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static