RLJP में होगी बड़ी टूट! Chirag के सांसद ने कहा- पशुपति पारस के कई सांसद और कार्यकर्ता हमारे संपर्क में

Friday, Nov 22, 2024-02:44 PM (IST)

पटनाः लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के खगड़िया सांसद राजेश वर्मा आज दिल्ली से पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी में टूट की संभावना जताई। साथ ही उन्होंने बिहार और देशभर में एनडीए की प्रचंड जीत का दावा किया। 

"राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी में जल्द हो सकती है टूट"
सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी में जल्द ही टूट हो सकती है। उन्होंने कहा कि पशुपति कुमार पारस के कई सांसद और कार्यकर्ता हमारे संपर्क में हैं। पारस गुट द्वारा 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी के सवाल पर राजेश वर्मा ने कहा कि इस मुद्दे पर चर्चा तभी हो सकती है, जब कोई बिहार और बिहारी के बारे में सोचता हो। उन्होंने पारस गुट पर निशाना साधते हुए कहा कि जब व्यक्तिगत हित के लिए पार्टी तोड़ने का काम हुआ, तो उस पर कोई टीका-टिप्पणी करना उचित नहीं है।

जब सांसद राजेश वर्मा से विधानसभा चुनाव और उपचुनाव के नतीजों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 24 घंटे बाद रिजल्ट साफ कर देगा कि एनडीए दोनों राज्यों में प्रचंड बहुमत से सरकार बना रही है। वहीं राजेश वर्मा के इन बयानों ने बिहार की राजनीतिक हलचल को और तेज कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static