"वन नेशन, वन इलेक्शन से पहले EVM और बैलेट पेपर पर बात हो", पप्पू यादव ने की मांग

Saturday, Dec 14, 2024-04:25 PM (IST)

पटना: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने 'वन नेशन वन इलेक्शन' का विरोध करते हुए EVM और 'वन नेशन वन जस्टिस' की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन का कोई मतलब नहीं है। सरकार इस बिल से पहले ईवीएम और बैलेट पेपर पर बात करे। 

"चुनाव में हो रहे फालतू खर्चों पर लगे रोक"
पप्पू यादव ने चुनाव में हो रहे फालतू खर्चों पर रोक लगाने की मांग करते हुए कहा कि चुनाव जो महंगा हो रहा है। 300 से 400 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं। देश के लोगों के टैक्स का पैसा चोरी कर चुनाव में लगाया जा रहा है। चुनाव के मार्केटिंग की जा रही है। टैक्स के पैसे से विज्ञापन दिए जा रहे हैं। टैक्स के पैसे से जो खैरात में बांटे जा रहे है उसे रोका जाना चाहिए। 

"वन नेशन वन हेल्थ', वन नेशन वन एजुकेशन', 'वन नेशन वन जस्टिस' की बात करें"
पप्पू यादव ने कहा सरकार को 'वन नेशन वन हेल्थ', वन नेशन वन एजुकेशन', 'वन नेशन वन जस्टिस' की बात करनी चाहिए। सरकार को आजादी और मौलिक अधिकारों की बात करनी चाहिए। लोगों को रोजगार नहीं मिला है उसकी बात करे। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कहा कि संविधान पर बोलने का हक सबको है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static