Bihar News: "भगवान महावीर के संदेश और आदर्शों को आत्मसात करने की जरूरत", बोले मंत्री विजय चौधरी

Thursday, Oct 31, 2024-10:25 AM (IST)

राजगीर: बिहार के संसदीय कार्य एवं जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बुधवार को कहा कि भगवान महावीर के संदेश और आदर्शों को आत्मसात करने की जरूरत है।

'नालंदा प्राचीन काल से अध्यात्म और ज्ञान की धरती रही'
मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बुधवार को नालंदा के पावापुरी में जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर की 2550 वां निर्माण महोत्सव के अवसर पर पावापुरी महोत्सव का शुभारंभ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भगवान महावीर के आदर्श को लागू करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि भगवान महावीर मदिरा पान से परहेज करने की बात किया करते थे, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में शराबबंदी को लागू किया। उन्होंने कहा कि नालंदा सभी धर्म का तीर्थ स्थल है। नालंदा प्राचीन काल से अध्यात्म और ज्ञान की धरती रही है।

'भगवान महावीर के शांति और अहिंसा को पूरे दुनिया में अपनाने की जरूरत'
मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि भगवान महावीर के शांति और अहिंसा को पूरे दुनिया में अपनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि देश का पहला राज्य है बिहार जहां सर्वाधिक पर्यटक आते हैं। इस अवसर पर विभिन्न सरकारी विभागों का स्टॉल लगाया गया है। कार्यक्रम में सांसद कौशलेंद्र कुमार, विधायक के डॉक्टर जितेंद्र कुमार, कौशल किशोर नालंदा के जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर सहित जैन श्रद्धालु मौजूद थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static