Dularchand Murder Case: 'सबकुछ सूरजभान का किया धरा', अनंत सिंह के आरोपों को वीणा देवी ने किया खारिज, बोलीं- 'तुरंत फांसी होना चाहिए..'
Friday, Oct 31, 2025-04:34 PM (IST)
Dularchand Murder Case: बिहार में पटना जिले के (Mokama Murder) मोकामा विधानसभा (Mokama Assembly Seat) क्षेत्र के घोसवारी में गुरुवार को प्रचार के दौरान जन सुराज पार्टी के समर्थक दुलारचंद यादव (Dularchand Yadav Murder Case) की हत्या कर दी गई। वहीं, बाहुबली दुलारचंद की हत्या के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है। इस कत्ल का इल्जाम अनंत सिंह पर लगा है। हालांकि, अनंत सिंह ने इस हत्या के पीछे अपने विरोधी बाहुबली सूरजभान सिंह पर साजिश रचने का आरोप लगाया है। वहीं, अब इस हत्याकांड पर सूरजभान की पत्नी और मोकामा से राजद उम्मीदवार वीणा देवी (Veena Devi) ने प्रतिक्रिया दी है।
कैमरे पर मजिस्ट्रेट की जांच होनी चाहिए- Veena Devi
राजद उम्मीदवार वीणा देवी ने कहा, "उनका बड़ा लड़का मेरे साथ ही है। चुनाव अलग है, लेकिन इनका मेरे परिवार के साथ अलग रिश्ता है। जैसे ही हमें इस घटना की जानकारी मिली हमने अपना कार्यक्रम बंद कर दिया और घर आ गए। हमारी मांग है कि कैमरे पर मजिस्ट्रेट की जांच होनी चाहिए और आरोपी को फांसी दी जानी चाहिए। बता दें कि दुलार चंद यादव, जो कभी बिहार की राजनीति के दिग्गजों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए जाने जाते थे, की गुरुवार को एक चुनाव प्रचार के दौरान राज्य की राजधानी के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना मोकामा में हुई, जो पटना जिले में आता है, लेकिन शहर से 100 किलोमीटर दूर स्थित है।
पहले गोली मारी, फिर गाड़ी चढ़ाकर दुलारचंद की हत्या
पुलिस ने बताया कि दुलारचंद यादव मोकामा विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के दौरान जन सुराज उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी के काफिले में थे, तभी जनता दल यूनाईटेड (जदयू) उम्मीदवार अनंत सिंह का एक और काफिला विपरीत दिशा से आ रहा था। अनंत सिंह के समर्थकों की प्रियदर्शी के समर्थकों से कथित तौर पर कुछ मुद्दों पर झड़प हो गई। सूत्रों ने बताया कि भीड़ से निकले कुछ लोगों ने दुलारचंद यादव को पकड़ लिया और कार से उसे बाहर निकालकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी तथा उन्हीं में से किसी ने उन पर गोली भी चलाई जिसके बाद वह गिर पड़े। दुलारचंद यादव को जानबूझकर एक वाहन से कुचल दिया गया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं और उनकी मौत हो गई।

