पहले युवक को घर के बाहर बुलाया, फिर सीने में मार दी गोली, छपरा में खौफनाक वारदात; प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका

Sunday, Feb 23, 2025-02:45 PM (IST)

Chhapra Crime News: बिहार के सारण जिले में नगरा थाना क्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर हत्या (Murder of Young Man) कर दी गई है। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

घर से बाहर बुलाकर अपने साथ लेकर गए थे कुछ लोग
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि रसूलपुर गांव निवासीशत्रुघ्न सिंह के पुत्र सुमित कुमार सिंह उर्फ अंकुश कुमार सिंह (20) के घर पर कुछ अज्ञात लोग पहुंचे और उसे घर से बाहर बुलाकर अपने साथ लेकर चले गए। कुछ देर के बाद गांव में गोली चलने की आवाज सुनाई देने पर जब गांव निवासी और मृतक के परिजन वहां पहुंचे तो उन्होंने उक्त युवक को मृत पाया। बताया जा रहा है कि युवक के सीने में गोली लगी थी।

जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमाटर्म के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही आस-पास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगालने के बाद हत्या करने वालों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है। पुलिस की ओर से प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका जताई गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static