सांप ने ली बच्ची की जान, लेकिन परिजनों का अगला कदम आपको हैरान कर देगा!

Saturday, Mar 15, 2025-06:39 PM (IST)

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। घर की सफाई कर रही 16 वर्षीय छात्रा को जहरीले सांप ने डस लिया, लेकिन समय पर इलाज के बजाय परिजन झाड़-फूंक में जुटे रहे। जब तक वे अस्पताल पहुंचते, तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी। परिजनों का गुस्सा इस कदर बढ़ गया कि उन्होंने सांप को भी मार डाला और उसके शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए अस्पताल ले आए। यही नहीं, उन्होंने बच्ची के अंतिम संस्कार के साथ सांप के दाह संस्कार की भी बात कही।

इलाज के बदले झाड़-फूंक, फिर जो हुआ वो दिल दहला देगा

घटना बेगूसराय के नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के कुसमहौत गांव की है। दिलीप सदा की बेटी सोनम कुमारी शुक्रवार शाम घर में सफाई कर रही थी, तभी बिल में छिपे एक सांप ने उसे डस लिया। सांप काटने के बाद सही इलाज कराने की जगह परिजन गांव के तांत्रिकों के पास झाड़-फूंक कराने लगे, जिससे काफी देर हो गई। अस्पताल ले जाने में देरी होने से सोनम की जान चली गई।

गुस्साए परिजनों ने सांप को भी उतारा मौत के घाट

बेटी की मौत के बाद परिजन सांप के बिल तक पहुंचे, मिट्टी खोदकर उसे बाहर निकाला और मार डाला। मामला यहीं नहीं रुका—परिजन मरे हुए सांप को भी बोरे में डालकर शव के साथ सदर अस्पताल ले आए। उन्होंने डॉक्टरों से सांप का भी पोस्टमार्टम करने की बात कही। उनका कहना था कि जब सांप ने उनकी बेटी को मार दिया, तो अब उसे भी दफनाने की बजाय अंतिम संस्कार कर गंगा में प्रवाहित किया जाएगा।

अगर वक्त पर मिल जाती गाड़ी, तो बच सकती थी जान!

परिजनों ने इस बात को स्वीकार किया कि समय पर गाड़ी नहीं मिलने की वजह से अस्पताल नहीं जा सके और झाड़-फूंक का सहारा लिया। उनका कहना था कि अगर कोई वाहन मिल जाता, तो शायद उनकी बेटी की जान बच सकती थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static