"सत्ता संरक्षित पेपर लीक माफिया ने फिर किया बड़ा कारनामा", CHO परीक्षा रद्द होने पर NDA सरकार पर भड़के तेजस्वी
Tuesday, Dec 03, 2024-12:32 PM (IST)
पटना: राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को कहा कि बिहार में कोई भी ऐसी परीक्षा नहीं हो रही, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की घालमेल वाली सत्ता प्रायोजित धांधली नहीं हो रही है।
यादव ने कहा कि कल सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी की हुई ऑनलाइन परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने के बाद इसे रद्द करना पड़ा।गड़बड़ी सबके सामने आ गई तो मजबूरी में यह सरकार उसे रद्द करती है अन्यथा परीक्षा को साफ-सुथरा करार दे परीक्षा माफिया से हुई कमाई का बंदरबांट कर लिया जाता है। क्या यह सत्य नहीं है कि सभी परीक्षाओं के पेपर लीक माफ़िया के कर्ता-धर्ता प्रदेश के मुखिया के गृह जिले से ही संबंध रखते है?
'जब तक नीतीश-भाजपा सरकार है, कोई भी...'
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जब तक नीतीश-भाजपा सरकार है, कोई भी परीक्षा कदाचार मुक्त हो ही नहीं सकती है क्योंकि परीक्षा माफिया के सदस्य हर बार सरकार के ही क़रीबी निकलते हैं। क्या आपने कभी मुख्यमंत्री को किसी भी पेपर लीक पर बोलते सुना है? पेपर लीक सह परीक्षा माफिया पर उनकी चुप्पी में ही लीक का रहस्य छुपा है? यह संयोग तो नहीं हो सकता है कि सभी परीक्षाओं एवं पेपर लीक के तार हमेशा एक विशेष जिले से ही जुड़े रहते है?