Bihar Politics: "अपराधियों की दिवाली और कानून-व्यवस्था का दिवाला है", तेजस्वी यादव ने फिर नीतीश सरकार को घेरा

Sunday, Nov 03, 2024-06:20 PM (IST)

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एक बार फिर नीतीश सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जनता प्री पेड मीटर और जमीन सर्वे से परेशान हो गई है। दिन प्रतिदिन अपराध बढ़ा है। आज भी हमने 110 हत्याओं की सूची जारी की है। अपराधियों की दिवाली मन रही है और कानून- व्यवस्था का दिवाला निकल गया है। सरकार के लोग हार चुके हैं थक चुके हैं। अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। हम जनता के बीच जाकर महागठबंधन के पक्ष में वोट मांगेंगे। हमें पूरा भरोसा कि हम चारों उपचुनाव जीतेंगे।

'लोग समझ चुके हैं कि बांटने और तोड़ने का काम कौन कर रहा'
CM योगी के 'बंटेंगे तो कटेंगे' वाले बयान पर तेजस्वी यादव ने कहा कि ये सुनने में ही नफरत भरा लगता है। इनके मुंह से कभी पढ़ाई, चिकित्सा, स्वास्थ्य की बात नहीं हो सकती है। नौकरी, बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी की बात नहीं हो सकती। इनका काम केवल जहर उगलना है। वो जहर उगलते रहे, हम जनता के बीच रहकर जनता के मुद्दे को उठाएंगे। लोग समझ चुके हैं कि बांटने और तोड़ने का काम कौन कर रहा है। नफरत फैलाने का काम कौन लोग करते हैं। बिहार की जनता जागरूक है ऐसे नारों पर लोग विश्वास नहीं करते हैं। बिहार अमन चैन शांति का प्रदेश है, ये बुद्ध की धरती रही है यहां ये सब चलने वाला नहीं है।

वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए राजद नेता ने कहा कि हमारे सरकार में रहते हुए स्वास्थ्य मंत्री रहते डेढ़ लाख स्वास्थ्य विभाग में जो नौकरी थी, उसकी फाइल अपने कैबिनेट में आने से रुकवा दिया और तब मैंने आपसे अनुरोध किया था कि स्वास्थ्य विभाग संबंधी जो मैंने फाइल तैयार की थी, उसे कैबिनेट में आने दीजिए। तब आपने कहा कि मैं बाद में इस फाइल को देखूंगा। मैं आपसे हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि इसको आप कैबिनेट से पास करवाइए और अगर नौकरी देने में कोई अड़चन आ रही है, कुछ समझ में नहीं आ रहा है तो तेजस्वी यादव बैठा हुआ है। तेजस्वी से पूछिए कि कहां और कैसे नौकरी मिलेगी?
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static