"तेजस्वी अपने विधानसभा क्षेत्र में किए विकास कार्यों को बतलाएं", भाजपा ने कहा- सिर्फ झूठ बोलने से काम नहीं चलता
Tuesday, Dec 03, 2024-02:43 PM (IST)
पटना: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने आज कहा कि सामाजिक न्याय के स्वघोषित मसीहा तेजस्वी यादव बिहार की जनता की क्या चिंता करेंगे, जिन्हें अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर के जनता की चिंता ही नहीं है।
'तेजस्वी राघोपुर की जनता को भगवान भरोसे छोड़ देते हैं'
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि सिर्फ विधानसभा चुनाव के वक्त तेजस्वी यादव जी को अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर की याद आती है । तेजस्वी यादव बाकी समय राघोपुर की जनता को भगवान भरोसे छोड़ देते हैं। एनडीए सरकार पर उंगली उठाने से पहले उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर में क्या-क्या कार्य अपने विकास निधि से क्षेत्र का किया है और बिहार के उपमुख्यमंत्री रहते हुए अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर के विकास में आपका क्या योगदान है, जरा बतलाने की कृपा करें।
'सिर्फ विकास की बड़ी-बड़ी बातें करने से और झूठ बोलने से काम नहीं चलता'
अरविन्द ने कहा कि तेजस्वी जरा बतलाने की कृपा करें कि राघोपुर में कितने सड़के बनाई कितने मेडिकल कॉलेज, अस्पताल खोले, कितने विद्यालय कॉलेज राघोपुर में खोलने का काम उन्होंने किया है। कितना राघोपुर की जनता के दुखों को दूर करने का आपने काम किया है, उनके पीड़ा के समय में उनके साथ खड़ा रहने का काम किया है। सिर्फ विकास की बड़ी-बड़ी बातें करने से और झूठ बोलने से काम नहीं चलता है, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जी जनता के बीच में रहकर काम करना पड़ता है। उसे हकीकत में एनडीए सरकार के जैसा बिहार में हो रहे विकास कार्यों के मजबूत इच्छा शक्ति को विकसित करके जमीन पर उतारना पड़ता है।