"माफियाओं के संरक्षक हैं तेजस्वी", प्रभाकर मिश्रा का आरोप- शराब माफिया हो या बालू माफिया, नेता प्रतिपक्ष के बयानों में....

Thursday, Nov 28, 2024-11:01 AM (IST)

पटना: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्रा ने आरोप लगाया कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव माफियाओं के सबसे बड़े संरक्षक हैं, चाहे शराब माफिया हो या बालू माफिया, नेता प्रतिपक्ष के बयानों में उनके प्रति प्रेम छलकता है।  

'शराबबंदी ने राजद नेताओं के करीबियों को बेरोजगार कर दिया'
मिश्रा ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि तेजस्वी यादव माफियाओं के सबसे बड़े संरक्षक हैं, चाहे शराब माफिया हो या बालू माफिया, नेता प्रतिपक्ष के बयानों में उनके प्रति प्रेम छलकता है। उन्होंने कहा कि शराबबंदी ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेताओं के करीबियों को बेरोजगार कर दिया है, इसकी निराशा, हताशा और दर्द तेजस्वी के बयानों से फूट पड़ता है, लेकिन राष्ट्रीय जनता दल (राजग)सरकार में शराबबंदी सख्ती के साथ लागू रहेगी और शराब माफियाओं के खिलाफ कड़ी कारर्वाई की जाएगी।    

'तेजस्वी को अपने माता-पिता के शासनकाल को याद करना चाहिए'
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने ‘पुलिस स्कॉट में बिहार में शराब आ रही है' वाले तेजस्वी के बयान पर हमला करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव को अपने माता-पिता के शासनकाल को याद करना चाहिए, जब बिहार में शराब की नदियां बहती थी। सरेआम सड़कों पर शराबियों का हुड़दंग होता था। उन्होंने कहा कि शराबबंदी के बाद आज बिहार में स्थितियां कितनी बेहतर हो गयी हैं, सड़कों पर कोई शराबी नहीं दिखता। घरेलू हिंसा घटी है, सड़क हादसे अब कम होते हैं और समाज में अमन-चैन है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static