"अनुष्का और तेज दोनों बालिग हैं, यह उनका निजी मामला"...अनुष्का के भाई का पहला बयान, लालू के फैसले पर कही ये बात
Tuesday, May 27, 2025-05:53 PM (IST)

Tej Pratap Yadav News: लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप (Tej Pratap Yadav) के 12 साल पुराने रिलेशनशिप के खुलासे के बाद बिहार की राजनीति में घमासान मचा हुआ है। हालांकि, लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार दोनों से बाहर निकाल दिया है। लेकिन इस मामले में बयानबाजी का सिलसिला जारी है। तेजप्रताप और अनुष्का केस में अब अनुष्का के भाई आकाश यादव का बयान सामने आया है।
आकाश यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि अनुष्का मेरी छोटी बहन है। अनुष्का और तेज दोनों बालिग हैं। उन्होंने जो भी किया है, संविधान के दायरे में किया होगा। उन्होंने साथ में यह भी कहा कि यह पूरी तरह निजी मामला है तेज प्रताप और अनुष्का की शादी हुई है या नहीं, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती।
"दो परिवारों की इज्जत संभाले लालू परिवार"
आकाश यादव ने तेज प्रताप यादव को राजद से बाहर निकाले जाने के फैसले की भी निंदा की। उन्होंने कहा, क्या तेज प्रताप ने कोई अपराध कर दिया है?.... आकाश ने दो परिवारों की इज्जत संभालने की अपील की। उन्होंने कहा कि लालू परिवार से अनुरोध है कि दो परिवारों की इज्जत नीलाम की जा रही है, अनुष्का के चरित्र पर टिप्पणी हो रही है। लालू यादव को पहल कर दो परिवारों की इज्जत बचानी चाहिए।