Lalu Yadav के सफल Kidney Transplant पर बोले CM नीतीश- खुशी की बात है कि सब कुछ ठीक रहा

Tuesday, Dec 06, 2022-12:29 PM (IST)

 

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य को लेकर कहा कि वह ठीक है। खुशी की बात है कि सब कुछ ठीक रहा।

सिंगापुर में लालू यादव के किडनी ट्रांसप्लांट के सफल ऑपरेशन के बाद नीतीश कुमार ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों ने भी कहा है कि वह ठीक हैं। मैंने तेजस्वी यादव से भी बात की है। बता दें कि चारा घोटाले के कई मामलों में सजा काट रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू चिकित्सा आधार पर अदालत द्वारा दी गई जमानत पर बाहर हैं। लालू और उनकी बेटी के लिए राज्य के कई हिस्सों में प्रार्थना सभाएं आयोजित की गईं। पिता को गुर्दा देने के लिए रोहिणी की काफी सराहना हो रही है।

वहीं 'हवन' से लेकर 'महामृत्युंजय जाप' तक, पटना और अन्य जगहों पर मंदिरों में लालू की कुशलक्षेम के लिए सभी प्रकार के अनुष्ठान देखे गए। पटना उच्च न्यायालय से ठीक सड़क पार स्थित सूफी दरगाह में विधान पार्षद कारी सोहैब के नेतृत्व में राजद समर्थकों ने लालू के लिए प्रार्थना की।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static