Sonu Sood ने फिर दिखाई दरियादिली, बिहार के कटिहार में अनाथ बच्चों के लिए खोलेंगे School

Wednesday, May 31, 2023-08:58 AM (IST)

मुंबई/कटिहारः बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद बिहार के कटिहार जिले के अनाथ बच्चों के लिए स्कूल खोलेंगे। सोनू सूद ने हाल ही में बिहार के कटिहार के एक इंजीनियर से मुलाकात की, जिसने अपनी नौकरी छोड़कर अनाथ बच्चों के लिए एक स्कूल शुरू किया और उसका नाम सोनू सूद के नाम पर रखा।

PunjabKesari

सोनू सूद इस स्कूल के लिए एक नयी बिल्डिंग और वंचित बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान करेंगे। सोनू सूद की इस पहल से कटिहार जिले के हजारों बच्चों को उंची और अच्छी शिक्षा मिलेगी। सोनू सूद ने कहा कि शिक्षा तक पहुंच बढ़ाना गरीबी का मुकाबला करने के सर्वोत्तम तरीकों में से एक है। हमारा उद्देश्य समाज के हाशिए के वर्गों के बच्चों को शिक्षित करना है, जिससे उनके पास नौकरी के अवसरों का बेहतर अवसर हो।

PunjabKesari

वहीं बॉलीवुड अभिनेता ने कहा कि उच्च शिक्षा एक ऐसी चीज है, जिस पर हम काम कर रहे हैं। अन्य महत्वपूर्ण पहलू पोषण और समग्र कल्याण है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static