फीडर सोलराइजेशन योजना की अंतिम तिथि बढ़ी, अब 23 अप्रैल तक करें आवेदन

Wednesday, Apr 02, 2025-10:34 PM (IST)

पटना: किसानों को अधिक लाभ प्रदान करने और सौर ऊर्जा परियोजनाओं में व्यापक भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री कुसुम-सी योजना के तहत फीडर-स्तरीय सोलराइजेशन के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 2 अप्रैल 2025 से बढ़ाकर 23 अप्रैल 2025 कर दी गई है। इस निर्णय से अधिक किसानों और सौर ऊर्जा निवेशकों को इस योजना से जुड़ने का अवसर मिलेगा।

इस योजना के तहत बिहार में 962 विद्युत उपकेंद्रों से जुड़े 3188 कृषि/मिश्रित फीडरों का सोलराइजेशन किया जाएगा। इसका उद्देश्य किसानों को स्थायी और किफायती बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना है। इस पहल के अंतर्गत किसान अपनी स्वयं की भूमि पर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित कर सकते हैं या अपनी भूमि को लीज/रेंट पर सोलर पावर डेवलपर्स को देकर आय अर्जित कर सकते हैं।

जो भी सौर ऊर्जा संयंत्र 31मार्च 2026 तक कमीशन किए जाएंगे, उन्हें सरकार की ओर से पूर्ण वित्तीय सहायता का लाभ मिलेगा। इससे किसानों को आय के नए स्रोत प्राप्त होंगे और राज्य में नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा।

इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा कुल 1.05 करोड़ रुपए एवं राज्य सरकार द्वारा 45 लाख रुपए के अनुदान का प्रावधान है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static