Sikta Assembly Seat: सिकटा विधानसभा चुनाव के पिछले नतीजे II Bihar Election 2020
Saturday, Aug 29, 2020-03:22 PM (IST)
पश्चिम चंपारणः बिहार के 243 विधानसभा सीटों में से एक सिकटा विधानसभा सीट है। पश्चिम चंपारण (West Champaran) जिले में स्थित यह विधानसभा क्षेत्र वाल्मीकि नगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है।
बता दें कि यह सीट तो 1951 से ही अस्तित्व में है लेकिन समय-समय पर परिसीमण के बाद इसकी सीमाएं परिवर्तित होती रही। 1951 में इस सीट पर पहली बार कांग्रेस की टिकट पर फैजुल रहमान विधायक चुने गए। 1957 में भी इस सीट पर फैजुल रहमान का ही कब्जा रहा। 1962 में स्वतंत्र पार्टी के रैफुल आजम विधायक बने। 1967 में यह सीट कम्यूनिष्ट पार्टी ऑफ इंडिया (Marxist) के खाते में गई और यूएस शुक्ला विधायक चुने गए। 1969 में एक बार फिर इस सीट पर कांग्रेस (Congress) ने कब्जा जमाया और रैफुल आलम विधायक चुने गए।
1972 में भी यह सीट कांग्रेस-ओ के ही खाते में गई और फैय्याजुल आजम विधायक बने। 1977 में भी फैय्याजुल आजम ही विधायक बने लेकिन इस बार वो कांग्रेस की टिकट पर चुनावी मैदान में थे। 1980 में धर्मेश प्रसाद वर्मा जनता पार्टी-जेपी की टिकट रक तो 1985 में जनता पार्टी की टिकट पर विधायक (MLA) बने। 1990 में एक बार फिर से फैय्याजुल आजम विधायक चुने गए लेकिन इस बार वो निर्दलीय चुनाव लड़े थे। 1991 में हुए उपचुनाव में निर्दलीय दिलीप वर्मा विधायक चुने गए। इसके बाद 1995 में चंपारण विकास पार्टी 2000 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और फरवरी 2005 में समाजवादी पार्टी की टिकट पर चुनाव जीते। नवंबर 2005 में कांग्रेस (Congress) की पार्टी पर फिरोज अहमद चुनाव जीते। 2010 में एक बार फिर से दिलीप वर्मा निर्दलीय विधायक चुने गए। 2015 में यह सीट पहली बार जनता दल यूनाइटेड (JDU) के खाते में गई और फिरोज अहमद एक बार फिर से विधायक चुने गए।
सिकटा विधानसभा सीट 2015 विधानसभा चुनाव के नतीजे
अब अगर आंकड़ों के हिसाब से बात करें तो साल 2015 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर जनता दल यूनाइटेड (JDU) के फिरोज अहमद ने बीजेपी (BJP) के दिलीप वर्मा को 2 हजार 835 वोटों से हराया और विधायक चुने गए। फिरोज अहमद को कुल 69 हजार 870 वोट मिले थे जबकि दूसरे नंबर पर रहे दिलीप वर्मा को कुल 67 हजार 35 वोट मिले थे तो वहीं तीसरे स्थान पर रहे सीपीआई (ML) के वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता को कुल 5 हजार 639 वोट मिले थे।
सिकटा विधानसभा सीट 2010 विधानसभा चुनाव के नतीजे
वहीं 2010 में हुए विधानसभा चुनाव के परिणामों पर नजर डालें तो निर्दलीय दिलीप वर्मा ने जनता दल यूनाइटेड (JDU) के फिरोज अहमद को 8 हजार 779 वोटों से हराया और विधायक चुने गए। दिलीप वर्मा को कुल 49 हजार 229 वोट मिले थे जबकि दूसरे नंबर पर रहे फिरोज अहमद को कुल 40 हजार 450 वोट मिले थे तो वहीं तीसरे स्थान पर रहे लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के घनश्याम प्रसाद को कुल 8 हजार 779 वोट मिले थे।
सिकटा विधानसभा सीट 2005 विधानसभा चुनाव के नतीजे
वहीं 2005 में हुए विधानसभा चुनाव परिणामों पर नजर डालें तो कांग्रेस (Congress) के फिरोज अहमद ने समाजवादी पार्टी के दिलीप वर्मा को 7 हजार 599 वोटों से हराया और विधायक बने। फिरोज अहमद को कुल 35 हजार 811 वोट मिले थे जबकि दूसरे नंबर पर रहे दिलीप वर्मा को कुल 28 हजार 212 वोट मिले थे तो वहीं तीसरे स्थान पर रहे बीजेपी (BJP) के कृष्णा प्रसाद को कुल 24 हजार 201 वोट मिले थे।
बिहार में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) की तारीख काफी नजदीक है। ऐसे में राजनीतिक दलों के नेता भी प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं।