बेतिया में स्कूल की बच्चियों से छेड़छाड़! अश्लील बातें और मारपीट करता था शिक्षक; परिजनों ने किया हंगामा...आरोपी गिरफ्तार

Wednesday, Aug 27, 2025-12:05 PM (IST)

Bettiah Crime News: बिहार के पश्चिमी चंपारण के योगापट्टी प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय परसा रिफ्यूजी कॉलोनी के विशिष्ट शिक्षक लालबाबु प्रसाद को बच्चियों के साथ अभद्र भाषा प्रयोग एवं दुर्व्यवहार के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

सोमवार पूर्वाह्न लगभग 10:45 बजे बड़ी संख्या में अभिभावक विद्यालय परिसर पहुंचकर हंगामा करने लगे। अभिभावकों ने आरोप लगाया कि संबंधित शिक्षक द्वारा बच्चियों से छेड़छाड़, अश्लील बातें तथा मारपीट तक की जाती है। बच्चियों ने जब इसका विरोध किया तो उन्हें डराने-धमकाने का भी प्रयास किया गया।      

इस मामले में जिला पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को त्वरित जांच का निर्देश दिया। जांच के बाद आरोपों को सत्य पाते हुए संबंधित शिक्षक को तत्काल निलंबित कर दिया गया। पुलिस आरोपी शिक्षक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। फिलहाल शिक्षा विभाग ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static