Bihar: 'प्रगति यात्रा' के दूसरे चरण का शेड्यूल जारी, जनवरी माह में इन जिलों में जाएंगे मुख्यमंत्री नीतीश
Monday, Dec 23, 2024-01:26 PM (IST)
Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की 'प्रगति यात्रा' के दूसरे चरण का ऐलान कर दिया गया है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, दूसरे चरण की छह जिलों में प्रगति यात्रा 04 जनवरी से शुरू होगी। मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने सोमवार को इस संबंध में सभी अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, जिलों के सभी प्रभारी सचिव, सभी प्रमंडलीय आयुक्त, सभी प्रक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक, सभी क्षेत्रीय पुलिस उप महानिरीक्षक, सभी जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर जानकारी दी है।
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि 04 जनवरी से 13 जनवरी तक मुख्यमंत्री दूसरे चरण की प्रगति यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान विभिन्न योजनाओं से संबंधित क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे और जिला स्तरीय समीक्षा बैठक भी करेंगे। दूसरे चरण के प्रगति यात्रा की शुरूआत 04 जनवरी से गोपालगंज से होगी। 07 जनवरी को सीवान, आठ जनवरी को सारण, 11 जनवरी को दरभंगा 12 जनवरी को मधुबनी और 13 जनवरी को समस्तीपुर में नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा होगी।
जनवरी माह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा का कार्यक्रम इस प्रकार है-
समीक्षात्मक बैठक में मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक तथा निर्धारित विषयों से संबंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव/ प्रधान सचिव / सचिव उपस्थित रहेंगे। जबकि संबंधित विभागों के मंत्रिगण तथा अन्य पदाधिकारिगण इन समीक्षात्मक बैठकों में वीसी के माध्यम से जुड़ेंगे। अन्य विभागों के अपर मुख्य सचिव / प्रधान सचिव / सचिव भी उक्त कार्यक्रम में वीसी के माध्यम से भाग लेंगे। समीक्षा से संबंधित प्रपत्र बिहार विकास मिशन से प्राप्त किया जा सकेगा।
उल्लेखनीय है कि नीतीश कुमार की पहले चरण की प्रगति यात्रा की शुरूआत आज से पश्चिम चंपारण से शुरू हो गई है। 24 दिसंबर को नीतीश कुमार पूर्वी चंपारण में रहेंगे। 26 दिसंबर को प्रगति यात्रा शिवहर और सीतामढ़ी में होगी। 27 दिसंबर को मुजफ्फरपुर में नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा होगी और 28 दिसंबर को वैशाली में पहले चरण की यात्रा का अंतिम दिन होगा।