बिहार विधानसभा में नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान- 94 लाख लोगों को रोजगार के लिए देगी 2 लाख रुपए
Tuesday, Nov 07, 2023-04:38 PM (IST)
पटनाः बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर स्पेशल स्टेटस की मांग की है। उन्होंने कहा कि विशेष राज्य का दर्जा होगा तो मदद मिलेगी। साथ ही उन्होंने केंद्र से आरक्षण बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने 50 प्रतिशत से 65 प्रतिशत आरक्षण बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है। वहीं नीतीश सरकार ने 94 लाख लोगों को रोजगार के लिए 2 लाख रुपए देने का भी ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि 94 लाख से अधिक परिवार गरीब है।
जाति आधारित सर्वेक्षण पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, "... कुछ लोग कहते हैं कि इस जाति की जनसंख्या बढ़ गई या घट गई लेकिन ये बताइए कि जब इससे पहले जाति आधारित जनगणना नहीं हुई है तो आप कैसे कह सकते हैं कि इस जाति की संख्या बढ़ गई या घट गई?... हम शुरूआत से केंद्र सरकार से कहते आए हैं कि वे भी जातिगत जनगणना करें... 2022-2021 में जो जनगणना होनी थी वो नहीं हुई तो जितना जल्दी हो सके शुरू करें।"
वहीं नीतीश कुमार ने सदन में कहा कि जमीन बनाने के लिए 1 लाख रुपए दिए जाएंगे, जबकि घर बनाने के लिए 1.5 लाख रुपए मिलेंगे। साथ ही 2 लाख तक की राशि हर परिवार को दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी वर्ग में लोग गरीब पाए गए है। इसी के चलते 39 लाख परिवार को आवास दिया जाएगा।