"4 जून के बाद ये लोग मिलेंगे भी नहीं...", लालू यादव के हमारी सरकार बनने वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री आरके सिंह का पलटवार
Wednesday, May 29, 2024-11:21 AM (IST)
आरा: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बयान पर केंद्रीय मंत्री और आरा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार आर.के. सिंह (RK Singh) ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव कुछ भी बोल रहे हैं, एक चीज तय है कि पिछली बार RJD का खाता नहीं खुला था और इस बार भी उनका खाता नहीं खुलेगा।
"4 जून के बाद ये लोग मिलेंगे भी नहीं"
आर.के. सिंह ने कहा कि 4 जून के बाद ये लोग मिलेंगे भी नहीं और कांग्रेस का तो 40 पार भी नहीं होगा। राहुल गांधी के अग्निवीर योजना वाले बयान पर आर.के. सिंह ने कहा कि इस तरह का बयान देकर ये लोग हमारी सेनाओं का अपमान कर रहे हैं। बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री के ‘‘परमात्मा द्वारा भेजे जाने'' संबंधी बयान पर चुटकी ली और कहा कि मोदी अपने को ‘‘अवतार'' कहते हैं। वह (मोदी) कहते हैं कि वह जैविक नहीं बल्कि ‘‘अवतार'' हैं। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि चार जून के बाद ‘इंडिया' गठबंधन केंद्र में सरकार बनाएगा। हमें जल्द ही नतीजे पता चल जाएंगे। मोदी गए अब।
इससे पहले दिन में राजद सुप्रीमो ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) पर तीसरी बार सत्ता में लौटने पर संविधान को बदलने और आरक्षण समाप्त करने का इरादा रखने का आरोप लगाया। मंगलवार को ‘एक्स' पर एक पोस्ट में लालू ने लिखा, ‘‘हमारे संविधान निर्माता पूजनीय बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर एवं मान्यवर कांशीराम जी का एवं उनके विचारों का ताउम्र तिरस्कार करने वाले भाजपा और भाजपाई संविधान और आरक्षण खत्म करने की बात कर रहे हैं। बाबा साहब ने ही संविधान लिखा है, इसलिए ‘मोदी जी एंड कंपनी' को संविधान से नफरत है।''