बिहार की जनता देख रही है "नीतीश कुमार और पुलिस की करतूतें"... फ्लोर टेस्ट से पहले RJD का ट्वीट
Monday, Feb 12, 2024-09:50 AM (IST)
पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार का आज विधानसभा में फ्लोर टेस्ट को होगा। इससे पहले रविवार रात को राजद नेता व बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आवास पर अचानक बिहार पुलिस पहुंची। वहीं इस घटना पर राजद ने ट्वीट कर लिखा कि बिहार की जनता देख रही है" नीतीश कुमार और पुलिस की करतूतें।
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने ट्वीट किया, "नीतीश कुमार ने हजारों की संख्या में पुलिस भेजकर तेजस्वी जी के आवास को चारों तरफ से घेर लिया है। वे किसी भी बहाने से आवास के अंदर घुसना चाहते हैं और विधायकों के साथ अप्रिय घटना करना चाहते हैं। बिहार की जनता देख रही है" नीतीश कुमार और पुलिस की करतूतें। याद रखें, हम डरने और झुकने वालों में से नहीं हैं। यह विचारधारा की लड़ाई है और हम लड़ेंगे और जीतेंगे क्योंकि बिहार की न्यायप्रिय जनता इस पुलिसिया दमन का विरोध करेगी। जय बिहार! जय हिंद।"
बता दें कि फ्लोर टेस्ट से एक दिन पहले यानी रविवार बिहार की राजधानी पटना में सियासी हलचल भी देखने को मिली। राजद विधायक और महागठबंधन के विधायक तेजस्वी यादव के आवास पर रुके। रात करीब 11 बजे पुलिस की एक टीम उनके पटना स्थित आवास पर पहुंची।