RJD ने "ताबूत" से की नए संसद भवन की तुलना, BJP ने व्यक्त की कड़ी प्रतिक्रिया

Sunday, May 28, 2023-10:45 AM (IST)

पटनाः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जहां एक तरफ रविवार सुबह नए संसद भवन का उद्घाटन किया, वहीं दूसरी तरफ राजद ने ट्वीट कर इसक तुलना ताबूत से कर डाली। वहीं राजद के इस ट्वीट के बाद से राजनीति गरमा गई है। इस पर भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

PunjabKesari

ताबूत का चित्र दिखाने से ज़्यादा अपमानजनक कुछ नहींः मोदी
RJD द्वारा किए गए ट्वीट पर भाजपा नेता सुशील मोदी ने कहा कि आज भले ही सभी दलों के लोगों ने भवन बहिष्कार किया हो लेकिन कल सदन की कार्यवाही तो वहीं चलने वाली है। क्या राष्ट्रीय जनता दल ने यह तय कर लिया है कि वे नए संसद भवन का स्थायी रूप से बहिष्कार करेंगे? क्या वे लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देंगे? ताबूत का चित्र दिखाना इससे ज़्यादा अपमानजनक कुछ नहीं है।

PunjabKesari

2024 में RJD को इसी ताबूत में डालेगी बिहार की जनता
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री शाहनवाज़ हुसैन ने कहा है कि आज का दिन ऐतिहासिक है। आज प्रधानमंत्री ने नए संसद भवन का उद्घाटन किया है लेकिन आज के दिन विपक्षी दलों के द्वारा जिस तरीके की राजनीति हो रही है, देश इसको कभी माफ नहीं करेगा। याद रखें 2024 में आरजेडी को इसी ताबूत में बिहार की जनता डाल देगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static