रिलायंस मधुबनी में लगाएगी बायोगैस प्लांट, किसानों की आमदनी में होगा इजाफा

Sunday, Jul 13, 2025-07:35 PM (IST)

पटना: बिहार के मधुबनी जिले के लोहट औद्योगिक क्षेत्र (फेज-1) में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंप्रेस्ड बायोगैस (सीबीजी) प्लांट स्थापित करेगा। इसके लिए बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण (बियाडा) ने 26.60 एकड़ भूमि का आवंटन कर दिया है। इस परियोजना में कुल 125 करोड़ का निवेश करने की प्लानिंग है। इस प्लांट प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर 250 से अधिक युवाओं को रोजगार मिलने की संभावना है।

 

किसानों की आमदनी में भी होगा इजाफा

परियोजना के तहत हर वर्ष लगभग 7875 मीट्रिक टन कंप्रेस्ड बायोगैस और 80 हजार मीट्रिक टन ऑर्गैनिक फर्टिलाइजर (जैविक उर्वरक) का उत्पादन किया जाएगा। इसका सीधा लाभ किसानों को मिलेगा, क्योंकि इस संयंत्र में कृषि अपशिष्ट का उपयोग कर न केवल स्वच्छ ऊर्जा का उत्पादन होगा, बल्कि जैविक खाद भी तैयार की जाएगी। इससे न केवल पर्यावरण को लाभ होगा, बल्कि किसानों की आमदनी में भी इजाफा होगा। बिहार सरकार की ‘हरित औद्योगिक विकास’ की सोच को यह परियोजना मजबूती देगी। भूमि आवंटन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है। यह परियोजना बिहार को ‘ग्रीन इंडस्ट्रियल स्टेट’ के रूप में पहचान दिलाने में मील का पत्थर साबित हो सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Geeta

Related News

static