Bihar News: शराब डकारने के बाद अब चूहे ने 20 मिनट तक रोके रखी संपर्क क्रांति ट्रेन, वजह जान चौंक जाएंगे आप

Monday, Jun 12, 2023-05:03 PM (IST)

Bihar News: बिहार एक ऐसा राज्य है, जहां कभी चूहे नदियों पर बने बांध को कुतर डालते हैं तो कभी पुलिस कस्टडी में रखी शराब पी जाते हैं। अब छपरा जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक चूहे ने दरभंगा से नई दिल्ली जाने वाली संपर्क क्रांति ट्रेन को 20 मिनट तक रोककर रखा। ट्रेन रुकते वहां अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। वहीं कुछ यात्री बोगी से उतरकर नीचे खड़े हो गए। 

धुंआ निकलने से यात्रियों में मची भगदड़
जानकारी के अनुसार, मामला जिले के छपरा रेलवे स्टेशन का है। बताया जा रहा है कि बिहार सम्पर्क क्रान्ति 12565 ट्रेन के एस-चार कोच में अचानक धुंआ निकलने से यात्रियों में भगदड़ मच गई। इसके बाद ट्रेन को बीच में ही रोकना पड़ा और यात्री उतर कर इधर-उधर भागने लगे। इसकी जानकारी यात्रियों ने ट्रेन के गार्ड को दी। जिसके बाद गार्ड ने ट्रेन चालक को इसकी सूचना दी और रेलवे सुरक्षा बल के जवानों के साथ उक्त कोच की जांच की। 

करीब 20 मिनट तक घटनास्थल पर खड़ी रही ट्रेन
जांच में पता चला कि चूहों के द्वारा कोच में लगे तार को काटने से शॉर्ट सर्किट हो गया था, जिसके कारण उक्त कोच से धुंआ निकल रहा था। इस दौरान लगभग 15 मिनट से ज्यादा समय तक ट्रेन घटनास्थल पर खड़ी रही। वहीं मरम्मत कार्य के बाद ट्रेन को अपने गंतव्य की तरफ भेजा गया। हालांकि, इस घटना में किसी भी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। 

बता दें कि इससे पहले भी सोशल मीडिया पर ऐसे मामले काफी सुर्खियों में रहे हैं। साल 2017 में बिहार में चूहों द्वारा पुलिस कस्टडी में रखी 9 लाख लीटर की शराब पी जाने का मामला सामने आया था। दरअसल, पुलिस ने भारी मात्रा में शराब जब्त कर अलग-अलग थानों में रखी थी। वहीं जब जांच के दौरान शराब की मात्रा कम पाई गई तो एसएसपी ने थानेदार से पूछा कि शराब कम क्यों हो रही है? इस पर थानेदार ने जवाब दिया कि साहब वो तो चूहे पी जा रहे हैं। इसके अलावा चूहों द्वारा बांध को कुतर देने का मामला भी सामने आया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static