"यह झुंझुना है इससे कुछ नहीं होगा"...केंद्रीय बजट में बिहार को 26 हजार करोड़ आवंटित किए जाने पर बोलीं राबड़ी देवी

Tuesday, Jul 23, 2024-12:27 PM (IST)

पटनाः केंद्र सरकार ने मंगलवार को बिहार में विभिन्न सड़क परियोजनाओं के लिए 26 हजार करोड़ रुपए आवंटित किए हैं। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री व RJD नेता राबड़ी देवी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि यह झुंझुना है इससे कुछ नहीं होगा।  

"नीतीश कुमार को NDA से हट जाना चाहिए"
इसके अलावा राबड़ी देवी ने विधान परिषद में नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि "...सरकार जनता को ठगने का काम करती है... नीतीश कुमार की मांग पूरी नहीं हुई, उन्हें उधर (NDA) से हट जाना चाहिए...बाढ़ आ रही है, पुल टूट रहे हैं, लोगों के घर डूब रहे हैं, इसपर कोई काम नहीं हो रहा है।"

बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2024-25 के अपने बजट में कहा कि केंद्र सरकार बहुपक्षीय विकास एजेंसियों की सहायता के माध्यम से बिहार को वित्तीय सहायता की व्यवस्था करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार बिहार में हवाईअड्डे, मेडिकल कॉलेज और खेल संबंधी बुनियादी ढांचा भी स्थापित करेगी। केंद्र बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए ‘पूर्वोदय' योजना भी लाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static