बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए राबड़ी देवी ने किया नामांकन, पति लालू यादव ने दिखाया ''विक्ट्री'' साइन

Monday, Mar 11, 2024-12:35 PM (IST)

पटनाः बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेता राबड़ी देवी ने विधान परिषद चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया। इस दौरान राजद अध्यक्ष और राबड़ी देवी के पति लालू प्रसाद यादव विक्ट्री साइन दिखाया। वहीं बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है।

एमएलसी चुनाव पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "आज महागठबंधन की ओर से पांच उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है। इन पांच में से तीन महिलाएं हैं।" राजद से उर्मिला ठाकुर, अब्दुल बारी सिद्दीकी और सैयद फैसल ने भी अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।

इसके अतिरिक्त भाकपा माले से शशि यादव ने अपना नामांकन दाखिल किया है। बता दें कि बिहार विधान परिषद की 11 सीटों के लिए चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। बिहार में एमएलसी के लिए 21 मार्च को वोटिंग होना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static