पूर्णिया तनिष्क शोरूम लूटकांड का खुलासा: बेऊर जेल से रची गई थी साजिश, गिरफ्त में आए 4 अपराधियों ने खोले राज!

Wednesday, Jul 31, 2024-04:58 PM (IST)

पटना: 26 जुलाई को पूर्णिया के तनिष्क शोरूम में हुए लूट कांड का बिहार पुलिस ने सफल उद्भेदन कर दिया है। पुलिस ने लूट की घटना में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा, तीन बाइक, तीन कारतूस, 4 मोबाइल और जला हुआ कपड़ा और सामान का अवशेष बरामद हुआ है।

बेउर जेल से रची गयी थी साजिश
एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि 26 जुलाई को तनिष्क में 7 अपराधियों ने 3 करोड़ 70 लाख रुपये के हीरे और सोने के जेवरात की डकैती की थी। इसको लेकर सहायक खजांची थाना कांड संख्या-146/24, धारा-310 (2) बीएनएस-2023 एवं 25 (1-बी) ए/26 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया था। कांड के उद्भेदन हेतु तकनीकी साक्ष्य के आधार पर अग्रतर कार्य हेतु जिला पुलिस एवं पुलिस मुख्यालय के स्तर से एसटीएफ की 10 अलग-अलग संयुक्त टीम बनाकर बिहार के कई जिलों में एवं पश्चिम बंगाल के कई जिलों में छापेमारी की गई। इस पूरे घटना का अंजाम बेऊर जेल में बंद शातिर अपराधकर्मी सुबोध सिंह द्वारा अपने अन्य सहयोगियों एवं स्थानीय स्तर पर कुख्यात अपराधी बिट्टू सिंह, जो बेउर जेल में कुछ समय पूर्व सुबोध सिंह एवं अन्य के साथ था, के द्वारा दिया गया। इस घटना का उद्भेदन करते हुए छापेमारी के क्रम में राहुल कुमार पे-स्व भोला प्रसाद श्रीवास्तव, स्थायी पता-आदापुर, थाना-मनसुरचक, जिला-बेगूसराय, वर्तमान में लाइन बाजार पूर्णिया में क्लिनिक चलाते हैं, को पुलिस निगरानी में लेकर पूछताछ किया गया तो इनके द्वारा बताया गया कि प्रभात कॉलोनी एवं हाउसिंग बोर्ड स्थित बिट्टू सिंह, अभिमन्यु सिंह एवं चुनमुन झा के विभिन्न ठिकानों में स्थानीय एवं बाहरी अपराधकर्मी के साथ आभूषण के दूकान में लूट करने का स्थानीय स्तर पर योजना बनाया गया, जिसका निर्देशन बेउर जेल में बन्द अपराधकर्मी सुबोध सिंह, अपने अन्य सहयोगियों के द्वारा किया गया।

PunjabKesari

एसपी ने बताया कि इस घटना को कारित करने के लिए बाहर से आए अपराधकर्मियों को अररिया के शिवपुरी स्थित लॉज में रखा गया, फिर अररिया में ही स्थानीय एवं बाहरी अपराधियों की मीटिंग हुई। इसके बाद लूट की योजना कारित करने हेतु अररिया और पूर्णिया के विभिन्न दुकानों, मेक्स शॉपिंग मॉल, पॉलटेक्नीक चौराहा पूर्णिया, रिलायंस ट्रेंड अररिया से घटना के समय पहने कपड़े एवं अन्य सामान खरीदा गया था। घटना से एक सप्ताह पूर्व पुनः तनिष्क शोरूम का रैकी किया गया था। घटनास्थल पर उपस्थित स्थानीय अपराधी में चुनमुन झा, जो स्थानीय होने के कारण मास्क लगाए हुए थे एवं अन्य की पहचान कर ली गई है। घटनाक्रम में कई टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भागने का रूट पता किया गया तथा मालदा पुलिस के सहयोग से घटना में प्रयुक्त 03 (तीन) मोटरसाईकिल बरामद कर लिया गया है। घटनास्थल पर उपस्थित अपराधियों का सम्पर्क बेउर जेल के अपराधियों के साथ था और वहां के निर्देश पर ही अपराधियों के द्वारा घटना कारित किया जा रहा था। चुनमुन झा के भाई आनंद झा के द्वारा घटना कारित करने में सहयोग के अलावा चुनमुन झा के मोबाइल को भी घटना के बाद जलाया गया है, जिसका अवशेष भी बरामद कर लिया गया है।

दो देसी कट्टा सहित अन्य सामान बरामद
घटना कारित करने में एवं योजना बनाने में सहयोगी अभिमन्यु सिंह. पिता-अरविन्द कुमार सिंह, सा०-जयप्रकाश कॉलोनी, थाना-मधुबनी, जिला पूर्णिया एवं बमबम यादव तथा अन्य की पहचान किया गया है। उपरोक्त गिरफ्तार अपराधियों की स्वीकारोक्ति बयान एवं अनुसंधान में अब तक आये साक्ष्यों के आधार पर वर्तमान में भी जिला पुलिस एवं एसटीएफ टीम के कई संयुक्त टीमों के द्वारा अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी हेतु छापामारी जारी है। गिरफ्तार अपराधियों में अभिमन्यु सिंह, राहुल श्रीवास्तव, अपराधी चुनमुन झा का भाई आनंद झा और बमबम यादव शामिल हैं। गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा, तीन बाइक, तीन कारतूस, 4 मोबाइल और जला हुआ कपड़ा और सामान का अवशेष बरामद हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static