"बिहार को शराबी बनाना चाहते हैं प्रशांत किशोर", शाहनवाज हुसैन का तीखा हमला, तेजस्वी को भी लिया आड़े हाथों

Friday, Oct 04, 2024-04:50 PM (IST)

पटनाः भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने प्रशांत किशोर पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर ने 2 अक्टूबर के दिन अपनी पार्टी लॉन्च की है और वह बिहार को शराबी बनाना चाहते हैं। शाहनवाज ने कहा कि प्रशांत किशोर को इस बात का जवाब देना चाहिए कि वह बिहार में शराब क्यों शुरू करना चाहते हैं।

'प्रशांत किशोर ने आज तक बिहार के लिए कौन सा बड़ा आंदोलन किया'
शाहनवाज ने प्रशांत किशोर की पार्टी को विधानसभा चुनाव के दौरान आई कई अस्थायी पार्टियों जैसा बताते हुए कहा कि यह पार्टी भी आएगी और चली जाएगी, जैसे पिछली चुनाव में आई पार्टियां समाप्त हो गईं। साथ ही, उन्होंने सवाल उठाया कि प्रशांत किशोर ने आज तक बिहार के लिए कौन सा बड़ा आंदोलन किया है। शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वह केवल ट्विटर पर ही सक्रिय हैं, जबकि राघोपुर की जनता बाढ़ से परेशान है और अब तक तेजस्वी यादव ने जाकर हालात का जायजा नहीं लिया।

'स्कूलों की स्थिति भी बेहतर हो रही'
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बिहार में हो रहे विकास कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि राज्य में उद्योग धंधे खुल रहे हैं और स्कूलों की स्थिति भी बेहतर हो रही है। उन्होंने कहा कि सब कुछ धीरे-धीरे अच्छा हो रहा है और आगे भी तरक्की जारी रहेगी। जदयू की राज्य कार्यकारिणी की बैठक को लेकर शाहनवाज ने कहा कि यह कोई बड़ी बात नहीं है, सभी पार्टियां अपने संगठन को मजबूत करने के लिए बैठक बुलाती हैं। उन्होंने मीडिया पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पत्रकारों का काम सनसनी फैलाना है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static