"बीजेपी की टीम के रूप में काम कर रहे प्रशांत किशोर", कांग्रेस ने कहा- सच्चाई जनता के सामने आ चुकी

Friday, Dec 06, 2024-01:22 PM (IST)

पटनाः कांग्रेस एमएलसी समीर सिंह ने प्रशांत किशोर पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर जिस राजनीति को बिहार में आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं, उसकी सच्चाई जनता के सामने आ चुकी है।

समीर सिंह ने कहा कि प्रशांत किशोर की राजनीति, जिनके इशारे पर चल रही है, वह बीजेपी की टीम के रूप में काम कर रहे हैं। चार सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणामों ने यह साबित कर दिया है। जनता अब समझ चुकी है और सही फैसले के साथ वोट करेगी।

कांग्रेस एमएलसी ने यह भी कहा कि चुनाव का फैसला समय तय करेगा, लेकिन जनता अब जागरूक हो गई है और वह किसी के बहकावे में आने वाली नहीं है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static