Bihar Election 2025: PM मोदी ने गोलू अपहरण कांड का क्यों किया जिक्र? आखिर क्या हुआ था 2001 में...जानें पूरा मामला
Thursday, Oct 30, 2025-03:33 PM (IST)
Bihar Election 2025: आज बिहार दौरे पर पीएम मोदी पहुंचे और मुजफ्फपुर में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस (Congress) पार्टी के शासन काल को लेकर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने उनके शासन काल को पांच शब्दों में बयान करते हुए कहा, "कट्टा, क्रूरता, कटुटा, कुशासन और भ्रष्टाचार।"
RJD और कांग्रेस पर किए कड़े प्रहार
प्रधानमंत्री मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "RJD और कांग्रेस वालों की पहचान 5 चीजों से है- कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन, करप्शन। यह जंगलराज की पहचान है, जहां कट्टा, क्रूरता का राज हो, वहां कानून दम तोड़ देता है। जहां कटुता बढ़ाने वाली RJD और कांग्रेस हो, वहां समाज में सद्भाव मुश्किल होता है। जहां RJD और कांग्रेस का कुशासन हो, वहां विकास का नामो-निशान नहीं होता है। जहां भ्रष्टाचार हो, वहां सामाजिक न्याय नहीं मिलता। ऐसे लोग कभी भी बिहार का भला नहीं कर सकते।"
PM मोदी ने गोलू अपहरण कांड का किया जिक्र
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा बिहार में राजद शासन के दौरान अपहरण के 35,000-40,000 मामले हुए। साथ ही इस दौरान पीएम ने गोलू कांड का जिक्र करते हुए कहा कि 2001 में स्कूल जाते हुए एक छोटे से बालक का बदमाशों ने अपहरण कर लिया था और भारी भरकम पैसों की मांग की। जब रुपए नहीं मिले तो उसे बेरहमी से मार दिया गया।
"कांग्रेस और RJD के लोग छठी मईया का अपमान कर रहे"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आपने देखा है कि आपका ये बेटा तो छठी मैया की जय-जयकार दुनिया में कराने में लगा है। दूसरी तरफ ये कांग्रेस और RJD के लोग छठी मैया का अपमान कर रहे हैं। क्या कोई कभी चुनाव में वोट पाने के लिए छठी मैया का अपमान कर सकता है? क्या ऐसा अपमान, बिहार, हिंदुस्तान और मेरी माताएं जो निर्जला उपवास करती हैं, वो सहन कर सकती हैं? जो महिलाएं निर्जला इतना लंबा व्रत रखती हैं, जो गंगा जी में खड़ी होकर सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं। वो RJD-कांग्रेस की नजर में ड्रामा करती हैं। क्या बिहार की माताएं-बहनें छठी मैया का ये अपमान बर्दाश्त करेंगी? मैं जानता हूं कि छठी मैया के इस अपमान को बिहार का कोई भी व्यक्ति नहीं भूलेगा।"
"बिहार का विकास सुनिश्चित करना बहुत जरुरी"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, "बिहार ने भाजपा-NDA का सुशासन देखा है। आज बिहार में रेल के इंजन बन रहे हैं, डेयरी के बड़े-बड़े प्लांट लग रहे हैं, मखाना अब दुनिया भर में जा रहा है। "एनडीए और भाजपा में हमारी प्राथमिकता बिहार के गौरव को बढ़ाना, बिहार की मधुर भाषा और समृद्ध संस्कृति को दुनिया के कोने-कोने तक पहुंचाना और बिहार का विकास सुनिश्चित करना है। राजद और कांग्रेस कभी भी बिहार का विकास नहीं कर सकते। इन पार्टियों ने दशकों तक बिहार पर राज किया, लेकिन उन्होंने जनता को केवल विश्वासघात और झूठे वादे दिए।

