कामेश्वर चौपाल के निधन पर PM मोदी ने जताया अत्यंत दुख, कहा- अनन्य रामभक्त थे..हमेशा याद किए जाएंगे
Friday, Feb 07, 2025-01:12 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_13_11_505327497pmmodi.jpg)
Kameshwar Chaupal: राम जन्मभूमि निर्माण के ट्रस्टी और बिहार के पूर्व MLC कामेश्वर चौपाल के निधन (Kameshwar Chaupal Passed Away) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने कामेश्वर चौपाल को एक अनन्य रामभक्त बताया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कामेश्वर के परिजनों और समर्थकों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
"हमेशा याद किए जाएंगे कामेश्वर चौपाल" - PM मोदी
प्रधानमंत्री ने 'एक्स' पर लिखा, "भाजपा के वरिष्ठ नेता और राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी कामेश्वर चौपाल जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। वे एक अनन्य रामभक्त थे, जिन्होंने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में बहुमूल्य योगदान दिया। दलित पृष्ठभूमि से आने वाले कामेश्वर जी समाज के वंचित समुदायों के कल्याण के कार्यों के लिए भी हमेशा याद किए जाएंगे। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और समर्थकों के साथ हैं। ओम शांति!"
बता दें कि कामेश्वर चौपाल (Kameshwar Chaupal Passed Away) का 68 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। कामेश्वर चौपाल पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। चौपाल ने शुक्रवार को दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में अंतिम सांस ली।