Bihar Elections: आज बिहार में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे PM मोदी और राहुल गांधी

11/3/2020 7:27:28 AM

पटनाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने संबंधित गठबंधनों के लिए समर्थन हासिल करने के उद्देश्य से आज बिहार में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।

मोदी जहां अररिया और सहरसा जिलों में दो रैलियों को संबोधित करेंगे वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी कटिहार और किशनगंज में चुनावी सभाओं को संबोधित करने के लिए 3 नवंबर को बिहार में होंगे। जिन जिलों में मोदी और गांधी मंगलवार को आएंगे, वहां बिहार विधानसभा के अंतिम चरण में 7 नवंबर को मतदान होगा। बिहार में चल रहे चुनावों में मोदी की यह चौथी और अंतिम अभियान यात्रा होगी।

मधेपुरा जिले के बिहारगंज और अररिया में रैलियों को संबोधित करने के लिए राहुल गांधी 4 नवंबर को फिर से बिहार का दौरा करेंगे। कांग्रेस ने दिग्गज समाजवादी नेता शरद यादव की बेटी सुभासिनी यादव को बिहारगंज विधानसभा सीट पर उतारा है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि संबंधित जिलों में कोविड 19 के प्रोटोकॉल के अनुसार प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए विस्तृत व्यवस्था की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Recommended News

Related News

static