PM Internship Scheme 2025: पीएम इंटर्नशिप के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख नजदीक, तुरंत कर लें रजिस्ट्रेशन

Thursday, Mar 06, 2025-06:25 PM (IST)

PM Internship Scheme 2025: पीएम इंटर्नशिप योजना 2025 (PM Internship Scheme 2025) के दूसरे चरण के लिए अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो देरी ना करें। बता दें कि, आवेदन करने की अंतिम तारीख नजदीक है। इच्छुक उम्मीदवार 12 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। अगर आप इस इंटर्नशिप के लिए आवेदन करना चाहते हैं कि, आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। बता दें कि, पहले चरण की आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद, मंत्रालय ने उम्मीदवारों को एक और मौका दिया है।

 

PM Internship Scheme 2025 के लिए योग्यता:-

अगर आप इस इंटर्नशिप के आवेदन करना चाहते हैं तो आपकी आयु सीमा उम्मीदवार की आयु 21 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इस योजना में ओबीसी, एससी और एसटी उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी। वहीं पारिवारिक वार्षिक आय 8 लाख रुपये से कम होनी चाहिए। पेशेवर डिग्री धारक (बी.टेक, एमबीए, सीए) इस योजना के लिए पात्र नहीं मानें जाएंगे। वहीं आईटीआई उम्मीदवार 10वीं पास के साथ मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई (संबंधित ट्रेड) पूरा होना चाहिए। वहीं डिप्लोमा धारक 12वीं पास के साथ एआईसीटीई-मान्यता प्राप्त डिप्लोमा अनिवार्य है। स्नातक उम्मीदवार यूजीसी या एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री होनी आवश्यक है।

 

PM Internship Scheme 2025 के लिए क्या है आवेदन प्रक्रिया?

इस इंटर्नशिप के लिए आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाएं। उसके बाद होमपेज पर आपको रजिस्ट्रेशन का लिंक दिखेगा, उस लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद अपने मोबाइल नंबर से खुद को रजिस्टर करें। खुद को रजिस्टर करने के बाद जो आवेदन फॉर्म सामने आएगा उसे भरें और इसके साथ ही जरूरी डॉक्युमेंट्स अपलोड करें और सबमिट पर क्लिक करें. फॉर्म को सब्मिट करने के बाद डाउनलोड कर के उसकी एक कॉपी अपने पास जरूर रख लें।

 

PM Internship Scheme 2025 के तहत स्टाइपेंड:-

बात करें पीएम इंटर्नशिप स्कीम 2025 के तहत मिलने वाले स्टाइपेंड की तो चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 5,000 रुपये का स्टाइपेंड मिलेगा। उम्मीदवारों को मिलने वाले स्टाइपेंड का स्ट्रक्चर इस प्रकार होगा:

₹4,500 की राशि केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी।

₹500 की राशि कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) फंड से दी जाएगी

वहीं सरकार द्वारा एक बार 6,000 रुपये की अतिरिक्त राशि भी प्रदान की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Geeta

Related News

static