बिहार की इस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी पवन सिंह की पत्नी, ज्योति सिंह ने खुद किया ऐलान

Sunday, Mar 16, 2025-10:11 AM (IST)

Bihar Assembly Elections: भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह (Pawan Singh) की पत्नी ज्योति सिंह (Jyoti Singh) ने शनिवार को कहा कि वह इस साल के आखिर में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhan Sabha Chunav) में काराकाट सीट (Karakat Seat) से किस्मत आजमाएंगी। 

रोहतास जिले में आयोजित होली मिलन समारोह में शामिल होने के लिए पहुंची ज्योति सिंह ने चुनाव लड़ने की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर कहा, “देखिए चुनाव तो कोई भी लड़ सकता है और पवन सिंह जी तो लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं। मुझे बहुत खुशी है कि इस बार हम दोनों चुनाव लड़ने जा रहे हैं।” यह पूछे जाने पर कि क्या दोनों पति-पत्नी एक ही पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे, ज्योति ने कहा, “जी बिल्कुल। अगर हमें मौका मिलता है, तो यह हमारे लिए बड़ी खुशी की बात होगी।” 

“रिश्ते में समय निकालना पड़ता है"
पवन सिंह के लिए चुनाव प्रचार करने की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “रिश्ते में समय निकालना पड़ता है। मुझसे जितना हो पाएगा, मैं करूंगी। मैंने पहले भी किया है और आगे भी करूंगी। अगर वह विधानसभा चुनाव लड़ते हैं, तो मैं हर कदम पर उनके साथ खड़ी रहूंगी।” पवन सिंह ने साल 2024 में संपन्न लोकसभा चुनाव में बिहार के काराकाट क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर किस्मत आजमाई थी। हालांकि, उन्हें भाकपा माले के उम्मीदवार राजा राम सिंह के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static